हरियाणा में गांव माजरी टापू में यमुना नदी पर पुल नहीं बना ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
झारखंड के बाद अब हरियाणा में भी मतदाताओं ने जन समस्या दूर न करने पर गुस्से का इजहार चुनाव में मतदान न करके किया है। मतदान के बहिष्कार की उनकी घोषणा के बाद कई लोग ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, मगर वे मतदान न करने के अपने सामूहिक निर्णय पर अड़े रहे।
इस तरह के दृश्य अब कई राज्यों में दिखने लगे हैं जो सरकारों के कामकाज की पोल खोल रहे हैं। लोकतंत्र के लिए मतदान बहिष्कार एक बड़ी चिंता है। हरियाणा में यमुनानगर के गांव माजरी टापू में यमुना नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।