Skip to main content

दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी

आरएनई, बीकानेर

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे आरम्भ हो गया। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। आज राजस्थान की 13 सहित देश की 88 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम रहने के कारण आज प्रतिशत बढ़ाने के विशेष प्रयास राजनीतिक दल, उम्मीदवार भी कर रहे है।

आज राजस्थान में शेष रही 13 सीटों पर वोट पड़ने शुरू हुए हैं। आज के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। आज जिन लोगों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा उनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह, हरीश मीणा शामिल हैं। इस चरण में 152 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनाव के इस दूसरे चरण में 12 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। आज जिन प्रमुख नेताओं के भाग्य का निर्णय होना है उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, पप्पू यादव, शशि थरूर आदि शामिल है।