Skip to main content

पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

  •  8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की है ये 57 सीट
  •  शाम से शुरू होगा एग्जिट पोल का खेल

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

अठाहरवीं लोकसभा गठन के लिए मतदान का आखिरी और सातवा चरण आज पूरा हो जायेगा। आज कुल 57 सीटों पर सुबह से मतदाताओं ने वोट डालने आरम्भ कर दिए हैं। आज कई प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होना है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।

चुनाव के अंतिम चरण में 7 राज्यों व 1 केंद्र शासित प्रदेश में वोट पड़ने आरम्भ हुए हैं। लोगों में आज मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।
2019 में इन सीटों पर भाजपा थी हावी। 

2019 के चुनाव में इन 57 सीटों में से ज्यादा सीटें भाजपा ने 25 जीती थी। उसके सामने पुराना प्रदर्शन दोहराने की चुनोती है। भाजपा के अलावा टीएमसी ने 9, बीजेडी ने 4, जेडीयू और अपना दल एस ने 2- 2 सीटें जीती थी। जेएमएम महज 1 सीट जीत सकी थी।

इस चरण में ये उम्मीदवार
इस चरण में वाराणसी में भी वोट पड़ रहे हैं जहाँ पीएम मोदी भाजपा के उम्मीदवार है। उनके सामने कांग्रेस के अजय राय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री आर के सिंह व अनुराग ठाकुर, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत, रविकिशन, पवन सिंह, काजल निषाद का भी आज फैसला हो रहा है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, विक्रमादित्य सिंह, अफजाल अंसारी की सीटों पर भी वोटिंग हो रही है।