राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में होंगे चुनाव जानिये राजस्थान की किस सीट पर कब वोटिंग
RNE, BIKANER .
देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में चुनाव होंगे। राजस्थान में पहले दो चरणों में चुनाव होंगे। ऐसे में पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं सहित 12 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी। देशभर में सभी सीटों पर काउंटिंग 04 जून को पूरी हो जाएगी।
राजस्थान में 19 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग:
श्रीगंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर सिटी, अलवर, भरतपुर, करौली.धौलपुर, दौसा, नागौर।
राजस्थान में 26 अप्रैल को सैकंड फेज में इन सीटों पर चुनाव:
टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बारां।
जानिए 07 चरणों में, कब-कितनी सीटों पर चुनाव :