2000 से ऊपर साफे-पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा
 Feb 16, 2024, 21:31 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई,बीकानेर।  पुष्करणा ओलंपिक सावे पर हर कोई अपनी ओर से सेवा कार्य कर रहा है। इसी क्रम में पुष्टिकर सेवा समिति के बैनर चले नौरंग व्यास (यश टर्बन) द्वारा पुष्करणा स्टेडियम के पास सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कैंप लगाकर निशुल्क साफा बांधने की सेवा दी जाएगी।  पंडित शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे - पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है ।
पंडित शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे - पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है ।  
  
  
  
 
                                             पंडित शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे - पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है ।
पंडित शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे - पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है ।  
  
  
  
 

 
                                                