Lesbian Relation : तीन बच्चों की माँ बिहार से नाबालिग लड़की को भगा लाई, राजस्थान में उससे शादी कर ली!!
देशनोक पुलिस आरोपी से तस्करी के संबंध में कड़ी पूछताछ कर रही
आरएनई,बीकानेर।
लंबे समय से फरार और वांछित तस्कर को पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया । देशनोक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरनोक निवासी कैलाश पुत्र गंगाराम बिशनोई पूर्व मे पंजीबद्ध सात मामलों में वांछित था जिसे आज अरेस्ट किया गया है। आरोपी से पोस्त तस्करी के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है।