
कल संसद में पेश हो सकता है वक्फ संशोधन विधेयक, मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांध ईद मनाई
RNE Network.
केंद्र सरकार कल बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर सकती है। ये विधेयक जेपीसी के बाद कैबिनेट से भी स्वीकृत हो चुका है। इस बिल पर बड़े हंगामे के आसार हैं।विधेयक पेश होने से पहले एक बार फिर से केंद्र सरकार ने मुस्लिम समाज को आश्वश्त करते हुए कहा है कि किसी के भी अधिकारों का हनन नहीं होगा। कल कुछ मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर ईद मनाई।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू ने कहा कि जिन्होंने वक्फ संपत्तियों पर के कब्जे किये हैं, वही लोगों को गुमराह करते हुए विरोध कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में वक्फ कानून में कई संशोधन हुए हैं।