40 साल पुरानी दुकान में कपड़े प्रेस करते थे धोबी पिता, अतिक्रमण माना तो मंत्री बेटी ने अपने हाथों तोड़ा
RNE Network. Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान करने वाली खबर आई है। यहां योगी सरकार की 70 वर्षीय दलित महिला मंत्री बीच बाजार में हथोड़ा लिए एक दुकान तोड़ती नजर आई है। इससे भी हैरानी की बात यह है कि ये दुकान खुद मंत्री के पिता की है। प्रशासन ने इसे अतिक्रमण में माना तो मंत्री ने खुद जाकर अपने हाथों दुकान पर हथौड़ा चलाया। चौंकने की बारी तो अब आएगी जब आपको पता चलेगा कि इस दुकान में कारोबार क्या होता है? तो, जान लीजिये कि यह महिला मंत्री धोबी की बेटी है। यह दुकान 40 साल पुरानी है और इनके पिता इसी दुकान में कपड़े प्रेस करते थे।
पहले जानिए मामला क्या है :
दरअसल संभल जिले के चंदौसी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। ऐसी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है, जो नालों के ऊपर बनाई गई हैं. या फिर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर बनाई है। इस अभियान का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। रविवार को भी अभियान जोर-शोर से चल रहा था। इसी दौरान सामने आया कि एक दुकान का नाली पर अतिक्रमण है। पता चला कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के पिता की दुकान है। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनती उससे पहले ही मंत्री गुलाब देवी खुद मौके पर पहुंची। बड़ा-सा हथौड़ा उठाया और दुकान के अतिक्रमण चिन्हित हिस्से को तोड़ने लगी।
जानिए कौन है ये महिला मंत्री :
गुलाब देवी भाजपा की नेत्री हैं और चंदौसी से विधायक हैं। योगी सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री की जिम्मेदारी है। जाति से दलित (धोबी) गुलाब देवी ने जिस दुकान पर हथौड़ा चलाया वहां उनके पिता बाबुराम धोबी कपड़े प्रेस किया करते थे। अपने पिता की दुकान पर हथौड़ा चलकर मंत्री ने अभियान का विरोध करने वालों को संदेश दिया।
पिता की दुकान तोड़ यह बोली मंत्री गुलाब देवी :
मंत्री गुलाब देवी ने कहा, सरकार सभी के लिए अच्छा काम कर रही है। जिन लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें खुद प्रशासन देख रहा है। हमारी दुकान के आगे तो सिर्फ एक छोटी सी नाली है, लेकिन फिर भी दुकान को तोड़ा है। इस अभियान में जो जनता के साथ हो रहा है, वही हमारे साथ भी हो रहा है।
हालांकि अभियान से मुझे भी कष्ट हो रहा है, क्योंकि इस अभियान में मेरे पिता की बनाई दुकान भी जा रही है। मैं खुद अपने पिता की निशानी को अपने हाथों से तोड़ रही हूँ।