आक्रोशित ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
आरएनई न्यूज़ कोलायत
दासूडी़ गांव पिछले लम्बे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधि को अपनी पीड़ा भी बताई लेकिन सत्ता व प्रशासन के कानो में जूँ तक नहीं रेंगी। नतीजा 5 हज़ार की आबादी वाले गांव में ग्रामीणों को पानी की खरीद करने के लिए विवश है।
जोधपुर जिले से सटे दासुड़ी गांव में कहने को एक पानी की टंकी चार नलकूप और पांच जलहोद बने हुए हैं, परंतु यह सब संसाधन बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कार्मिक कभी बिजली नहीं होना तो कभी मोटर खराब होने की बात कह कर अपने कार्यों की इतिश्री मान लेते हैं।
ग्रामीण गिरधरदान रतनू का कहना है कि पेयजल के लिए ग्रामवासियों को निकटवर्ती गांव खिंदासर से 600 से लेकर के एक हजार रुपए तक देकर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। वही गांव में जो पशु बाहुल्य लोग है उनकी हालत ओर ख़राब है।
आवारा पशुओ की पशु खेलिया खाली है, प्यासे पशु बेहाल हो रहे है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही पेयजल कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा।