Skip to main content

जलदाय मंत्री बोल गए देवली उणियारा में, महिला आयी थी शिकायत लेकर

RNE Network

चुनाव के समय नेताओं की भाषा को न जाने क्या हो जाता है। वो चलते चलते पटरी से उतर जाती है। ये आज तक कोई समझ नहीं पाया कि नेता ऐसी भाषा जानबूझकर बोलते हैं या उनके मुंह से निकल जाती है। कुछ भी वजह हो, ये सही तो नहीं।

देवली उणियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान ऐसा ही वाकिया सामने आया। एक महिला ने पानी को लेकर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को खरी खरी सुना दी। इससे मंत्री जी उखड़ गये और महिला को बोल दिया, आपको कसम है मन में आये वहां वोट देना काकी, भाजपा प्रत्याशी जीते या हारे, सरकार के कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

जलदाय मंत्री सोमवार सुबह देवली के गांव चाँदली में सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान महिला ने कहा कि पानी प्रेशर से नहीं आता है। यह सुन मंत्री जी नाराज हो गए और कहा कि मैं चांदली माताजी तो हूं नहीं जो फूंक मारते ही पानी ला दूं। पानी आता ही आयेगा।