Skip to main content

हिरासत में ही संसद लायेंगे सांसद रशिद को, टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार है सांसद राशिद

RNE Network.

टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार जम्मू कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद को कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है। इंजीनियर रशीद ने लोकसभा का चुनाव जेल में रहते हुए ही जीता था। इस सांसद ने सदन की कार्यवाही में भाग लेने की छूट देने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई थी।दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी याचिका पर निर्णय देते हुए कहा है कि हिरासत में ही सांसद रशीद संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे। भाग लेने के लिए यही इजाजत मिली है। पुलिस उसे 26 मार्च से 4 अप्रैल तक संसद लाएगी और वापस जेल ले जायेगी।