Skip to main content

मौसम :ठंडी हवा और खुले आकाश ने किया गुरुवार का बीकानेर में स्वागत

** पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय
** बीकानेर सम्भाग में भी उम्मीद

RNE,BIKANER

हल्की ठंडी हवाओं और खुले आकाश ने आज गुरुवार का बीकानेर में स्वागत किया। सुबह सुहावनी थी। रात ठंडी होने के कारण सुबह भी गर्मी का अहसास नहीं था। आकाश में बादल भी नजर आ रहे थे जो सुबह को खुशगवार बना रहे थे।

अच्छे मौसम के कारण सड़कों पर सुबह से ही लोगों का ज्यादा आना जाना था। मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या भी अब काफी अधिक रहने लग गई है। जब गर्मी व उमस थे तब कम लोग ही वॉक के लिए निकलते थे।

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय

उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं कहीं तेज बारिश होगी।


25 – 26 को अन्य संभागों में बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां 25-26 अगस्त के दौरान बढ़ेगी। कहीं कहीं अति भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।


बीकानेर में आज बादल भी रहेंगे

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार आज बीकानेर में धूप तो निकलेगी मगर हल्के बादल भी रहेंगे। बीकानेर में अब पारा बढ़ रहा है जिससे दिन में गर्मी रहती है। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 37.4 व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री तक जा पहुंचा।