Movie prime

मौसम ::: पारा 40 के पास पहुंचा, गर्मी के तेवर इस बार तीखे, चलने लगे एसी

 
आरएनई, बीकानेर।  होली के जाते ही पारे ने बीकानेर में अपने तीखे तेवर दिखाने आरम्भ कर दिए हैं। अब दिन में भी एसी चलने लगे हैं। तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगी है। दिन की शुरुआत ही आज बीकानेर में गर्मी से हुई। मगर साथ मे चल रही ठंडी हवा ने मॉर्निंग वॉक करने वालों को जरूर सुकून दिया। लोग कॉलोनियों के पार्क में बैठकर ठंडी हवा का लुत्फ ले रहे थे। कल रात भी तापमान अधिक रहा। मौसम ::: पारा 40 के पास पहुंचा, गर्मी के तेवर इस बार तीखे, चलने लगे एसी कल दिन का अधिकतम तापमान उछलकर 39.3 डिग्री पर पहुंच गया। वही न्यूनतम तापमान भी पीछे नहीं रहा। लगभग 4 डिग्री बढ़कर 24 डिग्री पर जा पहुंचा। ह्यूमेडिटी केवल 14 प्रतिशत थी। मौसम विभाग के अनुसार आज मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम ::: पारा 40 के पास पहुंचा, गर्मी के तेवर इस बार तीखे, चलने लगे एसी मौसम ::: पारा 40 के पास पहुंचा, गर्मी के तेवर इस बार तीखे, चलने लगे एसी मौसम ::: पारा 40 के पास पहुंचा, गर्मी के तेवर इस बार तीखे, चलने लगे एसी

FROM AROUND THE WEB