मौसम : खुला आकाश, साफ सुथरे माहौल में शुरू हुआ सोमवार
** राज्य में मानसून के तेवर
** बीकानेर में बादल रहेंगे
आरएनई, बीकानेर
खुले आकाश ने बीकानेर में सोमवार का स्वागत किया। हवा आज नहीं चल रही थी मगर गर्मी का अहसास नहीं था। रात ठंडी होने के कारण सुबह भी गर्म नहीं थी। आकाश में थोड़े बादल भी थे। अच्छा मौसम होने के कारण लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। अब सुबह वॉक के लिए निकलने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सुबह का मौसम मनभावन था।
भारी बारिश का अलर्ट
राज्य में फिर मानसून सक्रिय हो गया है। 3 सितम्बर से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर आरम्भ होगा। मौसम विभाग ने जयपुर के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आंध्रप्रदेश, दक्षिणी ओडिसा से लगे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इससे आगामी 36 घन्टे में उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है।
एक सप्ताह जारी रह सकता है दौर
इसके असर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश और जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह जारी रहने की संभावना है।
बीकानेर में रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में छितराए हुए बादल रहने की संभावना है। धूप भी निकलेगी। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।