मौसम : भोर से शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को भिगोया, दिन भी अच्छा रहेगा
** सुबह 4.25 पर शुरू हुई बूंदाबांदी
** लगातार कभी मंद तो कभी मध्यम बारिश
RNE, Bikaner
इंद्र देव शुक्रवार की भोर से ही बीकानेर पर मेहरबान रहे। भोर में 4 बजे के शुरू हुई बूंदाबांदी कभी मंद तो कभी मध्यम, चलती ही रही। बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। कई दिनों की गर्म धरती की प्यास भी बुझ गई और सुबह सुहावनी हो गई। लोग घरों के बाहर बैठकर बारिश का मजा ले रहे थे। क्योंकि बूंदाबांदी के कारण वॉक पर जाना तो संभव नहीं था।
सुबह सही साबित हुआ अलर्ट
मौसम विभाग पिछले कई दिनों से बीकानेर में बारिश का अलर्ट जारी कर रहा था मगर उसका अलर्ट आज सुबह ही सही साबित हुआ। कल दिन भर बादल रहे मगर तरसाते रहे, बरसे नहीं। श्रीडूंगरगढ़ में जरूर बारिश हुई।
रात से लग रहा था बारिश होगी
कल रात से ही इस बात के संकेत थे कि या तो देर रात या फिर सुबह बारिश जरूर होगी। भोर में आखिरकार इंद्र देवता मेहरबान हुए और शहर को भिगोना शुरू किया। भले ही तेज बारिश नहीं हुई मगर लगातार गिर रहे पानी से शहर तर हो गया।
दिन में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में भी बारिश होने के आसार हैं। मानसून आज बीकानेर में अपना रंग दिखा सकता है। बारिश के कारण तापमान कम होगा व उमस का असर भी प्रभावित होगा।