Skip to main content

मौसम : सुबह मौसम बदलने लगा है करवट, ठंडा रहता है मौसम, मनभावन

* बादल तो आज भी रहेंगे

आरएनई, बीकानेर

सुबह के समय अब बीकानेर में मौसम अपना रंग बदलने लगा है। सुबह गर्मी और उमस नहीं रहती, हल्का ठंडा रहता है मौसम। मनभावन मौसम से अब दिन शुरू होने लग गया है। हल्की ठंडी हवा रहती है और आकाश में बादल भी रहते हैं। अब तापमान भी गिरने लग गया है। मनभावन मौसम के कारण सुबह लोग अब बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने लग गये हैं।

राज्य में बारिश थम नहीं रही

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज हुई। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा में 8 इंच दर्ज की गई।

दक्षिणी राजस्थान में बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे धीरे पश्चिम दिशा में गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। इसके प्रभाव के कारण उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी हिस्से में भी 31 अगस्त से भारी बारिश के आसार हैं।

बीकानेर में भी असर

मौसम विभाग के अनुसार इस डिप्रेशन के कारण बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभागों के कुछ भागों में भी अगले दो तीन दिन मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

बीकानेर में तापमान गिरा

बदलते मौसम के कारण बीकानेर में भी तापमान गिर गया है। कल दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान भी 26.8 डिग्री पर आ गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बीकानेर में धूप भी निकलेगी, बादल भी रहेंगे।