मौसम : उमस व गर्मी से शुरू हुआ बुधवार, दिन में बादल भी रहेंगे
** पूर्व व पश्चिम में बरसे कल मेघ
** 5 दिन बारिश का अलर्ट
RNE, Bikaner
बीकानेर में बुधवार की सुबह की शुरुआत गर्मी से हुई। उमस ने गर्मी को ज्यादा बढ़ाया हुआ था। हवा का नामोनिशान नहीं था। अलबत्ता आकाश में बादल जरूर छाये हुए थे। गर्मी के तीव्र अहसास के कारण लोग मॉर्निंग वॉक के लिए घरों से बाहर नहीं निकले। जो निकले वो भी जल्दी ही गर्मी के कारण थककर वापस आ गये। सुबह इस बात का आभाष करा रही थी कि दिन में उमस रहेगी।
पूर्वी, पश्चिमी हिस्से में बारिश
राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय है। पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बारिश और एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पिछले 24 घन्टे में राज्य के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश भी हुई। भोपालसागर, चितौड़गढ़ में सर्वाधिक 98 और पश्चिमी हिस्से के तिवारी, जोधपुर में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश के लिए विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र, जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार- पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
हल्के बादल बीकानेर में आज रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी और हल्के बादल छाये रहेंगे। कल बीकानेर में तापमान हल्का सा गिरा। बीकानेर में कल अधिकतम तापमान 39. डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान भी 29.8 दर्ज किया गया।