Haryana Heavy rain Alert : हरियाणा के 14 जिलों में होगी भारी से भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके लिए मौसम विभाग ने 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि आठ जिलों में हल्की माध्यम बारिश हो सकती है।
हरियाणा के लिए अगले दो दिन भारी रहने वाले है। पंजाब में तेज बारिश के बाद बाढ़ आई हुई है। वहीं अब मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि सोमवार को पंजाब के साथ हरियाणा के 14 जिलों में भारी बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके लिए मौसम विभाग ने 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि आठ जिलों में हल्की माध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन हल्की माध्यम बारिश होने से लोगों को राहत मिली है।
हालांकि हरियाणा के काफी जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अगर अब तेज बारिश हुई तो हरियाणा में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है और हरियाणा सरकार की तरफ से कर्मचारियों को हेड क्वार्टर पर ही मौजूद रहने के आदेश दिए हुए है, ताकि अगर बारिश होती है तो जल्द से जल्द पानी की निकासी की जा सके।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार 14 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसलिए इन जिलों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार अल सुबह ही बारिश शुरू होने की संभावना है और सोमवार दोपहर एक बजे तक जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में कई जिलों में इस दौरान बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नूंह, पलवल, पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर में आगामी 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।