Govt Action : हरियाणा के 16 डीएसओ पर गिरेगी गाज, फर्जी ग्रेडेशन प्रमाणपत्र जारी करने का आरोप
हरियाणा में खिलाड़ियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में हरियाणा सरकार द्वारा डीएसओ पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है। जहां पर इन डीएसओ से हरियाणा सरकार की तरफ से जवाब मांगा गया है। हालांकि इनमें शामिल एक-दो डीएसओ की मौत हो चुकी है, लेकिन हरियाणा ने इनसे जवाब मांगा गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से 25 मई 2018 में जारी की खेल ग्रेडेशन पालिसी और उसी वर्ष नवंबर माह (15 नवंबर 2018) में संशोधित रूप में पुनः अधिसूचित नीति दरकिनार कर कुछ जिला खेल अधिकारियों ने ग्रेडेशन प्रमाणपत्र जारी कर दिए। अब खेल विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक की ओर से उपनिदेशक सतबीर सिंह ने प्रदेश के तत्कालीन करीब 16 जिला खेल अधिकारी डीएसओ) को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं।
खेल ग्रेडेशन पालिसी नजरअंदाज
सरकार की मंशा खिलाड़ियों के हित में पारदर्शिता और योग्यता आधारित खेल ग्रेडेशन सुनिश्चित करने की रही, लेकिन विभागीय स्तर पर इसके उलट खेल हुआ। करीब 143 खेल ग्रेडेशन प्रमाणपत्र ऐसे पाए गए हैं, जो न तो मूल नीति (25 मई 2018) में फिट बैठते हैं, न संशोधित खेल नीति (15 नवंबर 2018) के दायरे में आते हैं। इन ग्रेडेशन प्रमाणपत्रों को अब रद करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रश्न यह है कि जब नीति स्पष्ट थी, तब उसके विपरीत चलने की जरूरत क्यों पड़ी। क्या ये प्रमाणपत्र किसी दबाव, सौदेबाजी, या अनदेखी का परिणाम थे, इस पर अब निदेशालय विभाग उत्तर खोज रहा है।
नीति में फिट नहीं बैठते प्रमाणपत्र
जारी किए गए प्रमाणपत्र 2018 की खेल ग्रेडेशन नीति के अनुरूप नहीं है। 15 नवंबर 2018 की संशोधित नीति में भी इनका कोई प्रविधान नहीं मिलता। बार-बार पत्र भेजे जाने के बावजूद अधिकारियों ने निर्धारित समय में अपना पक्ष नहीं रखा। अब भी जवाब नहीं देते हैं तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जांच कमेटी को मिली ये कमियां
कई फेडरेशन ऐसी थीं जिन्हें प्रमाणपत्र जारी करने की पावर नहीं थी। कई प्रमाणपत्र फर्जी मिले, प्रमाणपत्र जारी करने वाली एसोसिएशन को मान्यता ही नहीं थी।
इन डीएसओ को भेजे गए नोटिस
फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के दौरान जिलों में तैनात डीएसओ को नोटिस भेजे गए है। इसमें मैरी मसीह फरीदाबाद, सुदेश कुमार फतेहाबाद, राजेंद्र सिंह शास्त्री चरखी दादरी, जय सिंह पिलानिया नारनौल, अनिल कुमार करनाल सत्यदेव मलिक झज्जर, राज यादव पानीपत, सत्यदेव, सतपाल, गंगादत हिसार, सुखबीर सिंह, राजबाला रोहतक विनोद बाला, संतोष धीमान, दिलबाग जींद, जेजी बनर्जी, कृष्ण ढांडा भिवानी को नोटिस दिया गया है। यह अधिकारी इन दिनों इन संबंधित जिलों में तैनात रहे थे।

