Haryana weather update : हरियाणा में मौसम लेगा करवट, नए साल पर बारिश की संभावना
हरियाणा में नए साल पर मौसम में बदलावे की संभावना है। जहां पर बारिश होने के साथ ही कड़ाके की ठंड की चपेट में आने वाला है। हरियाणा में इन दिनों मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। रात को कड़ाके की ठंड और दिन में धूप के बावजूद शीतलहर से ठंडक रही। वीरवार को सुबह बदले मौसम के चलते उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के असर से दिन में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने कोहरे की परत को साफ कर दिया है। फिलहाल रेवाड़ी के बावल में लगे आईएमडी के वेदर संयंत्र का सेंसर खराब होने से तापमान गायब है। वैसे साथ लगते नारनौल में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। रात का पारा भी 5.4 डिग्री दर्ज किया गया।
इधर, सीपीसीबी की ओर से जारी किए गए बुलेटिन अनुसार धारूहेड़ा में लगे ऑटोमेटिक प्रदूषण संयंत्र बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 पीएम 2.5 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। धारूहेड़ा में लगे संयंत्र से ही जिले की आबोहवा के बारे में पता लगता है।
पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार यदि हवाएं शांत रहीं तो रात के तापमान में और गिरावट आएगी और पारा 5 डिग्री से नीचे जा सकता है, जिससे कुछ इलाकों में पाला जमने की स्थिति बन सकती है। 25 दिसंबर को मौसम आमतौर पर शुष्क और साफ रहेगा।
दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। 29 दिसंबर से महीने के अंत में एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने और कोहरा बढ़ने की संभावना है। नए साल के पहले सप्ताह में हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

