Darjiling लगातार बारिश, पहाड़ दरक रहे, पुल गिरा, सड़कें बही, 20 से ज्यादा मौत
RNE West Bengal.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में, लगातार वर्षा और भूस्खलन से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वर्षा के कारण मिरिक, कुर्सियांग, रांगभांग और पुल बाज़ार पर सबसे अधिक असर पड़ा है।
कालिंपोंग, पर्वतीय ज़िले में और अन्य हिस्सों में वर्षा और भूस्खलन से भारी नुक़सान हुआ है।
तीस्ता, नदी उफान पर है और इसका पानी कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है। इससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सिलिगुड़ी को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कई स्थानों पर आवाजाही बंद कर दी गई है।
मिरिक में तेरह लोगों की मौत हुई है और चार घायलों को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दार्जीलिंग के सुखिया पोखरी इलाक़े में, छह लोग मारे गए हैं और एक व्यक्ति लापता है। बिजनबाड़ी में एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है।
सिलिगुड़ी और मिरिक को जोड़ने वाला दुधिया पुल गिर गया है जिससे दार्जीलिंग, कुर्सियांग, मिरिक, कालिम्पोंग और सिक्किम के बीच आवाजाही बाधित हुई है। इसके अलावा, कई मकान बह गए हैं और खेत डूब गए हैं। ज़िला प्रशासन और स्थानीय निकाय राहत और बचाव में जुटे हैं। लोकसभा के सांसद राजू बिष्ट, राज्यसभा सांसद एम.पी. हर्षवर्धन शृंगला पीड़ितों की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
PM Modi ने चिंता जताई :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दार्जिलिंग पुल दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना भी की है। श्री मोदी ने कहा कि तेज़ वर्षा और भू-स्खलन को देखते हुए दार्जीलिंग और आसपास के इलाक़ों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।