Rain Alert Rajasthan: भारी बारिश से राजस्थान के कई जिलों में उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालात, इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट
Rain update Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में हो रही मानसून की भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। प्रदेश के अलवर जिले में आज सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। आज सुबह तकरीबन 2 घंटे हुई झमाझम बरसात के बाद सड़कें दरिया बन गई हैं। पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। तेज बारिश के दर्जनों गाड़ियां फंस कर रह गई हैं। अलवर शहर में महिला थाने से लेकर हॉस्पिटल तक में कई फीट भरा है।
शहर की कई कॉलोनी में घुसा पानी
अलवर में आज हुई तेज बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनी में पानी घुस गया है। जानकारी के अनुसार एसपी ऑफिस के पास सरकारी क्वार्टरों में अंदर तक पानी चला गया है। इसके अलावा गायत्री मंदिर रोड पर गायत्री कॉलोनी और महिला थाना परिसर में तकरीबन एक फीट तक पानी जमा हो गया। भारी बारिश से लोगों के ग्रहों के अलावा शहर की दुकानों में भी जलभराव हो गया है। अलवर शहर की बस स्टैंड और होपसर्कस इलाके की मार्केट में दो-दो फीट तक पानी जमा हो गया है। अलवर के अलावा भरतपुर और धौलपुर जिले में भी भारी बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में जमा होने लगा है।
हनुमानगढ़, श्री गंगानगर सहित दर्जनों जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग में आज हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित विभिन्न जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, राजसमंद, पाली और जालोर जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मानसून का दौर शुरू होने के बाद आज बीकानेर जिले में भी बारिश की संभावना जताई गई है।