Movie prime

Hail Alert : हरियाणा में अगले तीन दिन भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट आ जाएगी और सर्दी का अहसास शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग हिसार की तरफ से इसके लिए प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश की अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि आठ अक्टूबर से मौसम फिर से साफ हो जाएगा। 
 

मानसून के लौटने के बाद हरियाणा में एक बार फिर से मौसम विभाग की तरफ से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जहां पर हरियाणा में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके अलावा ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इस बार मौसम में बदलाव के कारण फसलों में भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि फिलहाल बाजरे की फसल पककर तैयार हो गई है, वहीं धान भी पकने की तैयारी में है।

ऐसे में अब बारिश हुई तो फसलों का काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि अब बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट आ जाएगी और सर्दी का अहसास शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग हिसार की तरफ से इसके लिए प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश की अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि आठ अक्टूबर से मौसम फिर से साफ हो जाएगा। 

पश्चिमी विक्षोभ के आशिक प्रभाव से शहर में मौसम परिवर्तशील चल रहा है। दिन में तापमान समान्य से कम व रात का तापमान स्वमान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा है। आईएमडी ने 5 व 6 अक्टूबर को येलो व ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आशिक प्रभाव तथा बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव का क्षेत्र बनने तथा राजस्थान पर साइक्लनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ आने से बदलाव की स्थिति बनी है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से राज्य में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर को ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।
 

FROM AROUND THE WEB