New National Highway : हरियाणा व यूपी के लोगों को इस साल मिलेगा 121 किमी लंबा नया नेशनल हाईवे
एनएचएआई की तरफ से अबाला-शामली एक्सप्रेस हाईवे निर्माण किया जा रहा है
हरियाणा व उत्तरप्रदेश के लोगों को इस साल नए नेशनल हाईवे की सौगात मिल जाएगी। एनएचएआई की तरफ से अबाला-शामली एक्सप्रेस हाईवे निर्माण किया जा रहा है। अंबाला से शामली 121 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य भी दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। एक्सप्रेस वे अंबाला से शामली तक बन रहा है जबकि आगे शामली से दिल्ली तक रोड को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिज विज ने अंबाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे के निर्माण संबंधी जानकारी ली। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चंडीगढ़ व मोहाली तथा अन्य शहरों को जाना और आसान हो जाएगा। विज ने अंबाला छावनी से पंचकूला-सहारनपुर हाईवे को जोड़ने की परियोजना को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।
नई सर्विस लेन का निर्माण तय समय में पूरा हो
विज ने जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन निर्माण कार्य पर भी एनएचएआइ अधिकारियों के साथ चर्चा की। कहा कि जीटी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे कालोनी से आने वाले अंडरपास को भी मानकों के अनुरूप बनाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 30 करोड़ रुपये से सर्विस लेन को तैयार किया जा रहा है। निर्माण कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
इन मुद्दों पर भी चर्चा की
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के मध्य जीटी रोड के नीचे सब-वे निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से अम्बाला की सीमा मोहड़ा तक जीटी रोड पर फैंसी लाइटें लगाने को लेकर चर्चा की। जीटी रोड पर बन रहे शहीद स्मारक तक आने-जाने के लिए भी एस्केलेटर, ओवरब्रिज या सब-वे निर्माण परियोजना बनाने के निर्देश दिए।
विज ने मच्छौंडा में प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर एनएच अधिकारियों से चर्चा की। बताया कि यहां फ्लाईओवर निर्माण के लिए कुछ जमीन नेशनल हाईवे के अधीन आ रही है जिसको लेकर विभाग संयुक्त तौर पर साइट इंस्पेक्शन कर योजना को आगे बढ़ाए।
सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर को नियमित तौर पर चलाने को लेकर चर्चा हुई, नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि उनकी देखरेख व मेंटेनेंस का जिम्मा एजेंसी को सौंपा गया है।

