Movie prime

Haryana Weather : हरियाणा में अगले तीन दिन में मानसून की होगी विदाई,  25 तक मौसम परिवर्तनशील

मानसून की वापसी लाइन भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दिसा, भुज तक पहुंच गई है। अगले तीन चार दिनों में हरियाणा के कुछ अन्य क्षेत्रों से भी मानसून की वापसी की संभावना है
 

अगले तीन दिन यानी 23 सितंबर तक मानसून की विदाई हो जाएगी। इस बार मानसून में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। जिले में 1 जून से 20 सितंबर तक 516.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि इस दौरान सामान्य तौर पर 287.8 एमएम बारिश होती है। इस बार बारिश 80 प्रतिशत अधिक हुई है।

सितंबर माह की बात करें तो जिले में अभी तक 138.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि सामान्य रूप में सितंबर में अभी तक 42.6 एमएम बारिश होनी चाहिए। अगर औसतन बारिश की तुलना करें तो यह 225 प्रतिशत अधिक हुई है। जिले में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम खुश्क बना हुआ है। शाम के समय उमस ने आमजन को परेशान कर दिया। वातावरण में नमी की मात्रा 57 प्रतिशत से लेकर 82 प्रतिशत तक रही। 

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि मानसून की वापसी लाइन भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दिसा, भुज तक पहुंच गई है। अगले तीन चार दिनों में हरियाणा के कुछ अन्य क्षेत्रों से भी मानसून की वापसी की संभावना है।

राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर पश्चिमी खुश्क हवाएं चलने से 25 सितंबर तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है। राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे बीच बीच में हल्के बादल भी आ सकते हैं।