Movie prime

Heavy Rain Alert: राजस्थान के दर्जन भर जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी 

 बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कई जिलों में स्कूलों कॉलेज की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

 

School Closed in Rajsthan Due To Heavy Rain: बता दे की मौसम विभाग में राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।   पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है जिसे नदी नाले सब उफान पर चल रहे हैं। 

 बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कई जिलों में स्कूलों कॉलेज की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

जिसके चलते आमजन को सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के 12 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है जिम सिरोही बाड़मेर बालोतरा और जालौर स्मिथ के जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। 


मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले हफ्ते बारिश की गतिविधियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी। 

 बारिश का अलर्ट देखते हुए बाड़मेर जिले में आज जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 12वीं कक्षा तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किया है वही इस दौरान विद्यालय का स्टाफ स्कूलों में उपस्थित रहेगा। 

 उदयपुर के स्कूलों में भी बारिश के चलते 12वीं कक्षा तक सभी राजकीय और प्राइवेट विद्यालय में छुट्टी के आदेश जारी हुए हैं 

सिरोही जिले में भी 24 घंटे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते 8 सितंबर सोमवार यानी आज सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार बालोतरा में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसी वजह से यहां पहले से 12वीं कक्षा तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां का आदेश जारी किया गया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केदो में भी अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं परिजनों को इस बारिश के मौसम में सतर्क रहने की अपील प्रशासन द्वाराकी गई