Heavy Rain Alert : राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ हुआ सक्रिय, राजस्थान के 19 जिलों में होगी अति भारी बारिश
aaj ka mausam : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जहां पर बारिश का सिलसिला जारी हो गया है और कुछ जिलों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जहां पर बारिश के साथ ठंडी हवा चलने के कारण मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जहां पर कुछ जिलों में भारी बारिश व कुछ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में बदलाव का असर सोमवार को कोटा जिले में देखने को मिला। जहां पर सुबह ही तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। 5 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिमी मानसून विदा होने के बाद अब हिमालय तराई क्षेत्र में सोमवार रात से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी का असर अगले सप्ताह तक दिखाई देने वाला है।
तीन सिस्टम होने से बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सोमवार रात को तीन तरह का मौसम सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। तीन तरह का मौसम एक्टिव होने भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वी तट पर तूफान मोथा मंगलवार रात तक आंध्र के मछलीपट्टनम और कलिंगापट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास तट से टकराएगा।
तूफान मोथा के प्रभाव से राजस्थान में तेज गति से दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने की आशंका है। दूसरी तरफ पूर्व मध्य अरब सागर में रविवार को बना मौसमी सिस्टम डीप डिप्रेशन में बदल गया है। हालांकि राजस्थान में इसके प्रभाव से तेज रफ्तार से दक्षिण पूर्वी नर्म हवाएं चलने पर सर्दी का जोर बढ़ने की आशंका है।
पश्चिमी विक्षोभ कराएगा भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के तराई वाले इलाकों में सोमवार रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इससे तराई इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। ऐसे में हिमालय तराई क्षेत्र के साथ राजस्थान के मैदानी इलाकों में सर्वाधिक असर पड़ने वाला है। प्रदेश में आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में दिन और रात में पारा 3-4 डिग्री तक गिरने पर हाड़कंपाने वाली सर्दी महसूस होगी। राजस्थान में भी तेज सर्द हवाओं के साथ भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कोटा जिले के खातोली में सर्वाधिक 69 मिमी बारिश दर्ज हुई। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बादलों की आवाजाही रहने पर भी मौसम शुष्क रहा। कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक, बारां, अजमेर, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालोर, दौसा और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।

