अगले 48 घंटे में बीकानेर, जयपुर समेत इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पश्चिम राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert) जारी है. जिसके तहत बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुनझूनूं, सीकर और आसपास के क्षेत्र शामिल है, इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा / आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दे कि राजस्थान में लगातार बारिश से सड़कें पानी से लबालब है। वहीँ अब एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
जयपुर जैसलमेर, बीकानेर समेत 23 जिलों में जारी डबल अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ( Meteorological Department) ने 7 जिलों के येलो अलर्ट ( Yellow Alert) जारी किया है जिसमें जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, बारां,भरतपुर, झालावाड़,धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू जिले और आसपास के क्षेत्रों शामिल है.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ( jaipur Meteorological Department) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज ( बुधवार) तीव्र होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर' (डब्ल्यूएमएलपी) बन गया है. जिसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा /आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 kmph) की संभावना है.
इसके अलावा पश्चिम राजस्थान के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert) जारी है. जिसके तहत बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुनझूनूं, सीकर और आसपास के क्षेत्र शामिल है, इसके तहत अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा / आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.