Rain Alert : हरियाणा में बारिश के साथ होगा नए वर्ष की शुरुआत, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
नववर्ष की शुरुआत हरियाण में बदले हुए मौसम के साथ होने जा रही है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे नए साल का आगाज ठंडे और नम माहौल में होगा। बारिश के बाद दो से चार जनवरी तक घनी धुंध छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और दृश्यता में गिरावट की आशंका है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम करवट बदल रहा है। सोमवार को जहां यह संभावना जताई गई थी कि दो जनवरी से धूप निकलेगी और धुंध से राहत मिलेगी, वहीं मंगलवार को जारी अपडेट में बारिश और उसके बाद धुंध की चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
रातें गर्म तो दिन ठंडे
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बादल और नमी बढ़ने से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है, जबकि दिन के समय धूप न निकलने से अधिकतम तापमान दबाव में है। दो जनवरी से धुंध के बढ़ने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की संभावना है। सुबह और देर रात दृश्यता कम रहने से हाईवे पर हादसों का जोखिम बढ़ सकता है।
प्रशासन और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने, फाग लाइट का प्रयोग करने और अनावश्यक तेज रफ्तार से बचने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार नमी और ठंड बढ़ने से सर्दी-जुकाम, खांसी और सांस संबंधी रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
फसलों में रोग लगने की आशंका
बारिश किसानों के लिए कुछ हद तक राहत लेकर आ सकती है, क्योंकि इससे गेहूं व अन्य रबी फसलों को नमी मिलेगी। हालांकि, लंबे समय तक धुंध छाए रहने से फसलों में रोग लगने की आशंका भी बनी रहती है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेतों में जलभराव से बचाव और फसलों की निगरानी की सलाह दी है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक चार जनवरी के बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने और धूप निकलने की संभावना है, जिससे ठंड में आंशिक राहत मिल सकती है। फिलहाल जिलेवासियों को बारिश, ठंड और धुंध के इस मिले-जुले दौर के लिए तैयार रहने की जरूरत है। धुंध के चलते फिलहाल ट्रेनों का निर्धारित समय से लेट आने का सिलसिला जारी रहेगा। मंगलवार को भी 15 से अधिक ट्रेन लेट रही।

