Rain in Rajasthan : 10 से फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होगी, 12 से भीगेगा पश्चिमी राजस्थान!
RNE Jaipur-Bikaner.
मानसून की मेहरबानी से लगभग वंचित रहे बीकानेर शहर में बीती शाम आई 14 मिमी बारिश ने हालात बदतर कर दिये। पाताल तोड़ कुओं का दावा करने वाला नगर निगम शहर के निचले इलाकों को पानी भरने से बचाना तो दूर खुद अपना ऑफिस भी सुरक्षित नहीं रख पाया। एक बार फिर हलकी बारिश मंे भी जूनागढ से नगर निगम ऑफिस तक पानी से घिर गये। जगह-जगह बदहाली के मंजर देखे गये। मेडिकल कॉलेज भवन का तो एक हिस्सा ही ढह गया।
आज का मौसम :
इन सबके बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को नया अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के मुताबिक 08 जुलाई यानि आज कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है तथा इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है।
ऐसे में आज भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
10 से फिर भारी बारिश :
पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राज में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
दूसरी ओर बीकानेर जिले की बार की जायें तो इस जिले में अब तक इतनी मानसूनी बारिश हुई है :
बीकानेर 51.6
बज्जू 64.0
बीकानेर ग्रामीण 48.0
छत्तरगढ़ 71.0
हदां 75.0
जसरासर 20.0
खाजूवाला 38.0
कोलायत 25.0
लूणकरनसर 88.0
नोखा 71.0
पूगल 119.0
श्रीडूंगरगढ़ 102.0