Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में आज मानसून मचाएगा तांडव, बीकानेर सहित इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश में आज मानसून भारी बारिश के साथ तांडव मचाने जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बीकानेर सहित कई जिलों में अलर्ट (Rain Alert Bikaner) जारी किया है। बता दें कि इसलिए कुछ दिनों से राजस्थान प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने आज बुधवार 16 जुलाई को राजस्थान के कई इलाकों मे बादलों की काली घटाएं झूमकर बरसने (Rajasthan weather update) चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज 16 जुलाई को राजस्थान प्रदेश के तमाम हिस्सों में तगड़ी बारिश का अनुमान है।
बीकानेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में आज होगी भीषण बारिश
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान प्रदेश के बीकानेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई क्षेत्रों में भीषण बारिश (Rain Update Rajasthan) का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन क्षत्रों में भीषण बारिश की चेतावनी के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर सहित विभिन्न संभागों के विभिन्न क्षेत्रों में आज बुधवार को दोपहर बाद भारी से अति भारी बारिश (Heavy rain alert Rajasthan) की संभावना है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते ज्यादातर जिले जलमग्न हो चुके हैं। इतना ही नहीं सड़कों और गलियों सहित चारों तरफ सब जल सैलाब ही दिखाई दे रहा है। भारी बारिश के कारण बांधों में पानी की आवक अधिक हो गई है। जिसके चलते विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बीकानेर सहित इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र जयपुर द्वारा प्रदेश के जयपुर, बारां, कोटा और टोंक आदि जिलों मे बारिश का अलर्ट (Rain Alert Rajasthan) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के उत्तरी भागों में बने डिप्रेशन और पूर्वी भारत की तरफ से उठे कम प्रेशर के क्षेत्र के कारण कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अनुमान है।
जयपुर मौसम विभाग द्वारा आज बीकानेर, सीकर, अलवर, पाली, जालौर और नागौर जिले सहित बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा और बूंदी जिले में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है।