Movie prime

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, चार दिन होगी झमाझम बारिश

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है
 

दीपावली के बाद देश के अधिकतर हिस्से प्रदूषण की मार झेल रहे है। इसी बीच में मौसम में बदलाव के संकेत मिलते ही बड़ी राहत मिलने वाली है और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। जहां पर आगामी चार दिनों में राजस्थान में बारिश हो सकती है।

जहां पर बारिश होने से प्रदूषण के स्तर में सुधार आएगा, वहीं एकदम ही ठिठुरन बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को सर्दी का अहसास हो जाएगा। बारिश को लेकर राजस्थान मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से इन चार दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बूंदाबांदी का दौर चलेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 25 से 28 अक्टूबर के दौरान बादल छा सकते है। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। शेष अधिकांश भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं, आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इधर, वीरवार को 18 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम रात का न्यूनतम तापमान सीकर में 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री दर्ज किया गया।

आगामी दिनों में गिर जाएगा तापमान 

जहां पर पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। इसके कारण पहाड़ी क्षेत्र से आ रही ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ रही है। ऐसे में 25 अक्टूबर से बदल रहे मौसम के बद अचानक ही ठंड बढ जाएगी और लोगों को पूरी ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा। 

FROM AROUND THE WEB