Movie prime

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में कल से होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी 

 

राजस्थान में फिर से भारी बारिश होने वाली है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने विक्षोभ के चलते राजस्थान में 14 अगस्त को फिर से मानसून एक्टिव हो जाएगा और राजस्थान में फिर से बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग की तरफ से पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 14 से 16 अगस्त तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर संभाग में आने वाले क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होगी। ऐसे में एक बार फिर से राजस्थान के कई शहरों में जल भराव की समस्या को सकती है। ऐसे में अगले तीन दिन तक कई जिलों में अच्छी बारिश होगी।

जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर समेत कई जिलों में दिन में हल्की धूप निकली। इन शहरों में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
कल सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर, फलोदी में अधिकतम तापमान 36-36, चूरू में 35, बाड़मेर में 35.8, जैसलमेर में 35.7, चित्तौड़गढ़ में 35, कोटा में 34.4, सीकर में 34.5, जयपुर में 35.4, अलवर में 34, जोधपुर में 34.6, हनुमानगढ़ में 34.8, जालौर में 34.1, करौली में 34.5, दौसा में 35 और अजमेर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।  

माैसम विशेषज्ञों के मुताबिक, वर्तमान में मानसून ट्रफ बठिंडा, पटियाला, देहरादून से होकर गुजर रही है। संभावना है कि 15 अगस्त के बाद मानसून ट्रफ नॉर्थ से शिफ्ट होकर अपनी सामान्य पॉजिशन पर आ सकती है।