Movie prime

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी, इस दिन होगी भारी बारिश 


मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन पंजाब अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर निकल रहा है।

 

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने वाला है।  राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी  हो गया है। इसके चलते 12 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक बारिश की कम संभावनाएं है, लेकिन 14 अगस्त से फिर से पूरे राजस्थान में मानसून सक्रिय होने वाला है। इसके बाद एक बार फिर से तेज बारिश होने वाली है।

इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से 15 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन पंजाब अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर निकल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त के बाद बंगाल की खड़ी में विक्षोभ सक्रिय होने वाला है और पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की संभावना बढ़ जाएगी।

इससे कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिलों में 15 अगस्त, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में 16 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसलिए मौसम विभाग ने किसानों को इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश में इक्का दुक्का जगह पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद अचानक ही मौसम में बदलाव आएगा और आने वाले समय में बारिश की संभावना है। राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।