Rajasthan Weather : रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ मानसून विदा, 60.18% ज्यादा बारिश, एक भी जिला सूखा नहीं
Mansoon Rajasthan : 23 जिलों में कहर बरपाया, 16 जिलों में अत्यधिक, 02 जिलों में सामान्य बारिश
RNE Jaipur-Rajasthan.
मौसम विभाग ने आज यानी 26 सितंबर 2025 को राजस्थान से मानसून की विदाई की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक इस बार मानसून 04 दिन पहले विदा हुआ है। हालांकि यह विदाई भले ही 04 दिन पहले हुई हो लेकिन इस बार मानसून ने राजस्थान को तरबतर कर दिया।
प्रदेश में 23 जिलों में इतनी बारिश हुई कि बाढ़ के हालात बन गए। इसके अलावा 16 जिलों में भी अत्यधिक बारिश हुई। जैसलमेर और खैरथल-तिजारा दो जिले ऐसे रहे जहां मानसून के दौरान सामान्य बारिश हुई। मतलब है कि राजस्थान का एक भी जिला इस बार मानसून में सूखा नहीं रहा।
मानसून के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही जिले के माउंट आबू में हुई। यहां एक जून से 26 सितंबर तक 2163 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके साथ ही बूंदी का नैनवा वह इलाका है जहां मानसून के दौरान एक दिन में सर्वाधिक बारिश हुई। यहां 23 अगस्त 2025 को एक ही दिन में 502 मिमी पानी बरसा।
पूरे राजस्थान की बात करें तो मानसून के दौरान 01 जून से 26 सितंबर तक 421.89 मिमी बारिश औसतन होती है। इस बार इस अवधि में 675.80 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 60.18% ज्यादा है। मौसम विभाग की भाषा में बात करें तो 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश को असामान्य बारिश माना जाता है। मतलब यह अत्यधिक बारिश की श्रेणी से भी ज्यादा है।
इन 23 जिलों में प्रकोप :
अजमेर, बालोतरा, बारां, ब्यावर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, फलोदी, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक।
इन 16 जिलों में अत्यधिक बारिश :
अलवर, बांसवाड़ा, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डीग, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटपूतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सिरोही,उदयपुर।
अब आगे क्या :
मौसम विभाग के मुताबिक आज 26 सितंबर को सामान्य से चार दिन पहले राज्य के सभी भागों से मानसून विदा हो चुका है। वर्तमान में उ.प. व मध्य बंगाल की खाड़ी में एक वेल मार्क लो प्रेशर (WML) बना हुआ है। इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा व उत्तरी आंध्र-प्रदेश तट पर ओर तीव्र होकर अवदाब (Depression) बनने की प्रबल संभावना है।
इस प्रभाव से 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।