Movie prime

Rajasthan weather update : चक्रवाती तूफान उठने से राजस्थान के 27 जिलों में होगी तुफानी बारिश, मौसम विभाग का  अलर्ट 

वीरवार से ही कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी हो गया था, लेकिन शुक्रवार को राजस्थान के 27 जिलों में भारी बारिश होने वाली है।
 

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवती तुफान का असर अब राजस्थान के मौसम पर दिखाई दे रहा है। जहां पर राजस्थान के कई जिलों के आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है और इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि वीरवार से ही कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी हो गया था, लेकिन शुक्रवार को राजस्थान के 27 जिलों में भारी बारिश होने वाली है।

इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी राजस्थान बल्कि उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान तक मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को भी प्रदेश के 27 जिलों में बारिश होने वाली है। हालांकि कल शनिवार और परसों रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन दो दिन बाद सोमवार 3 नवंबर को एक बार फिर पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान के इन 27 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को इन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर नागौर जिले भी शामिल है।

बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

हवा में ठंडक से सर्दी बरकरार

आसमान में बादलों का डेरा होने, कई जिलों में कोहरा छाए रहने, लगातार रिमझिम बारिश होने और ठंडी हवाएं चलने की वजह से सर्दी असर बरकरार है। कई इलाकों का तापमान भी डाउन हुआ है। गुरुवार को सबसे कम तापमान जवाई डैम (पाली) में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उधर सिरोही में भी रात्रि का तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन के तापमान में भी गिरावट होने की वजह से ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद फिर से बारिश का मौसम बनने वाला है। ऐसे में सर्दी का असर बरकरार रहने वाला है।

FROM AROUND THE WEB