उत्तराखंड में भी जमने लगी है झील, बद्रीनाथ में बर्फबारी
Nov 23, 2025, 10:08 IST
RNE NETWORK
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अब बर्फबारी शुरू हो गयी है और वहां कड़ाके की ठंड भी हो गयी है। उत्तराखंड के चमोली में नवम्बर माह की पहली बर्फबारी कल हुई। ये बर्फबारी जमकर हुई।
इस बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। यहां का तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चमोली जिले की ही शेषनेत्र झील भी जम गई है। वहीं 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पिथौरागढ़ के आदि कैलाश इलाके में भी बर्फबारी हुई है। इससे इलाके की सभी झीलें जम गई है। इलाके की सुंदरता को देखने पर्यटक भी पहुंच रहे है।

