पहाड़ों पर बर्फबारी से बदलेगा मौसम, अगले सप्ताह हरियाणा में छा जाएगा कोहरा
Haryana weather : उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है, लेकिन हवाओं की दिशा में बदलाव के बाद अब सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि दो दिन पहले सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिला। बुधवार को भी क्षेत्र में दिन के समय बादल छाए रहे। हालांकि उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में इस दौरान बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऐसे में हवाओं की दिशा में बदलाव से क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड का असर और गहराएगा।
दो दिन वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया, लेकिन हवा फिर भी खराब रही। क्योंकि एक्यूआई 200 से 300 के बीच में है। बुधवार को सीपीसीबी की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में धारूहेड़ा दिखाया ही नहीं गया। प्रदूषण मापक यंत्र बंद होने से डाटा ऑटोमेटिक आ नहीं पाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में हवा की गति कम होने गुणवत्ता में और गिरावट की संभावना है।
तापमान में होने लगी गिरावट
बुधवार को दिन का तापमान 31.5 डिग्री से कम होकर 30.5 डिग्री पर आ गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान दूसरे दिन भी 11.0 डिग्री पर ही ठहरा रहा। मौसम विभाग विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम आमतौर पर शुष्क और साफ रहेगा।

