Movie prime

MP के इस जिले में जून में हुई 6 इंच औसत बारिश, पिछले साल से 4 इंच ज्यादा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस साल 1 जून से बुधवार तक जिले में 155 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई।
 

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में जून के दौरान पिछले 30 दिनों में छह इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि बीते साल जून में करीब चार इंच से अधिक बारिश हुई थी। जिले में फिलहाल हल्की बारिश का दौर जारी है। किसानों को अब तब भी तेज बारिश का इंतजार है। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई पर तेज तो कही हल्की बौछारें गिर रही है। बुधवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा। दोपहर के कुछ मिनट के लिए बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके बाद मौसम खुला, इसके बाद हल्की बौछारें चलती रही। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस साल 1 जून से बुधवार तक जिले में 155 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 123.52 एमएम बारिश हुई थी। वहीं बुधवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के दौरान झिरन्या में 10, बड़वाह में 8, सनावद में 10 बारिश हुई। 1 जून से अब तक जिले की खरगोन तहसील में 169, गोगावां में 116, सेगांव में 128, भगवानपुरा में 169, भीकनगांव में 91, झिरन्या में 124, बड़वाह में 240, सनावद में 207, महेश्वर में 182 और कसरावद में 123 एमएम बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में खरगोन तहसील में 122.20, गोगावां में 147, सेगांव में 171, भगवानपुरा में 157, भीकनगांव में 119, झिरन्या में 94, बड़वाह में 172, सनावद में 72, महेश्वर में 87 और कसरावद तहसील में 94 एमएम बारिश हुई।