Movie prime

Weather Update : राजस्थान के 15 जिलों में मौसम विभाग की अति भारी बारिश की चेतावनी

मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया और, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है।

 

राजस्थान में मानसून लंबे समय से आसमान से पानी बरसा रहा है। शुरुआत में यह बारिश लोगों के लिए राहत दी थी, लेकिन अब यह आफत बनता जा रहा है। जहां पर भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन भी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा और भारी बारिश जारी रहेगी।

ऐसे में ज्यादा बारिश ने राजस्थान को मुसीबत में डाल दिया है। मौसम विभाग ने बुधवार को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें से 15 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को 28 जिले पूर्वी राजस्थान के हैं जबकि दो जिले पश्चिमी राजस्थान में बारिश होगी। 

राजस्थान के इन 15 जिलों में होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार राजस्थान में तीन सितंबर को भी भारी बारिश होने वाली है। इसमें 30 जिलों में बारिश होगी। इसमें 15 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसमें प्रतापगढ़, झालावाड़ और बांसवाड़ा में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, बूंदी, चित्तौड़गढ, डीग, धौलपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा और सवाई माधोपुर भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा ब्यावर, अजमेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटपूतली बहरोड़, राजसमंद, सलूंबर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू और नागौर जिले बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

छह सितंबर तक मानसून पूरी तरह से रहेगा सक्रिय 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन भी राजस्थान में आसमान से पानी बरसने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद मानसून कुछ कमजोर पड़ने की उम्मीद है, लेकिन सात सितंबर को भी आधे राजस्थान में बारिश होगी, लेकिन इस दिन पहले से बारिश से प्रभावित जिलों को राहत मिलने वाली है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया और, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। एक अन्य ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है। ऐसे में 6 सितंबर तक बारिश का जोर रहेगा। इसके बाद धीरे धीरे बारिश का दौर कम होने की संभावना है।