Movie prime

Weather Update : पंजाब और हरियाणा में 5 दिन कोहरे का अलर्ट, हिमाचल में 15 को बर्फबारी संभव 

 

हरियाणा व पंजाब में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, औसत अधिकतम तापमान में कल की तुलना में 0.6 डिग्री की वृद्धि हुई है। हालांकि यह अभी भी सामान्य से 4.3 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में डब्ल्यूडी की सक्रियता से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 15 को बर्फबारी की संभावना है। पंजाब में न्यूनतम तापमान में भी कल के मुकाबले 0.4 डिसी सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है।

सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में यह मामूत्ती बढ़ोतरी अस्थायी है और ठंड का असर अभी बना रह सकता है। वहीं, हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने जनजीवन पूरी तरह जकड़ लिया है।

वहीं, रात का तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है। इस बार हरियाणा में पछेती ठंड पड़ रही है। पहले दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले हफ्ते में ठंड पौक पर होती थी, लेकिन इस बार पोक निकलने के बाद ठंड देरी से पड़ रही है।

2 से 3 दिन कड़ाके की ठंड रहेगी

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 16 जनवरी तक ठंड और कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 2 से 3 दिनों तक ठंड का असर और तेज होगा। हरियाणा में कोल्ड डे रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर कोल्ड वेव से सोवियर कोल्ड वेव रहने की आशंका है।
 

FROM AROUND THE WEB