Rain in Rajasthan : पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़ एक सप्ताह तक भारी बारिश नहीं होगी
RNE Jaipur-Rajasthan.
राजस्थान में भारी बारिश से भयावह हो रहे हालात के बीच मौसम विभाग ने एक राहतवाली जानकारी दी है। जानकारी यह है कि अब अगले सप्ताहभर तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश नहीं होगी। हलकी-मध्यम बारिश जगह-जगह चलती रहेगी। अलबत्ता पश्चिमी राजस्थान के जैसलमर और आस-पास के इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो सकती है।
जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान :
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ऊपर बना अवदाब (Depression) आज कमजोर होकर WML में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। आज जैसलमेर व आसपास क्षेत्र को छोड़कर शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत की प्रबल संभावना है।
इसके अलावा 21-22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।मोटे तौर पर राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट रहेगी। हालांकि, कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
घरों-दुकानों में भरा है पानी :
दूसरी ओर अब तक हुई बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। ताजा रिपोर्ट बूंदी जिले के नैनवां इलाके से आई है जहां सड़कों पर चार से पाँच फीट पानी भरा है। घरो-दुकानों में पानी जा चुका है। लोगों की आवाजाही तो दूर की बात हैं घरों में खाना बनाना और नित्यकर्म करना भी मुश्किल हो गया है। निचले इलाके के अपने घरों को छोड़ लोग दूसरी जगहों पर जा रहे हैं। यहाँ मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे है। SDRF की टीमें बुलाई गई हैं। इससे पहले अजमेर और पुष्कर में भी ऐसे ही हालत बन चुके हैं।