Movie prime

Haryana weather update: हरियाणा में बदलेगा मौसम, तीन दिन तक बादलवाई रहने की संभावना 

28 तक रहेगा मौसम खुश्क हल्की धुंध के भी हैं आसार
 

राज्य में 28 नवंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क खने की संभावना है। इस अवधि के दौरान उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा से हल्की से मध्यम गति की ठंडी हवाएं चलने की उम्मीद है, जिससे सुबह और शाम के तापमान में गिरावट महसूस होगी। हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, लेकिन रात का तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वातावरण में नमी का स्तर अधिक रहने से कई स्थानों पर सुबह के समय हल्कीc भी छा सकती है, जिससे दृश्यता में आंशिक कमी खने की संभावना है। किसानों और आम लोगों को सुबह और देर शाम के समय सतर्क रहने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसार 27 और 28 नवंबर को बीच-बीच में आशिक बादलवाही की संभावना है, बारिश के आसार बेहद कम हैं।

इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर माह की शुरुआत से ही ठंड बढ़ने की संभावना है। जहां पर धुंध का प्रकोप बढ़ जाएगा। हालांकि गेहूं की बिजाई का काम जोरों पर चल रहा है और हरियाणा के काफी हिस्से में गेहूं में पहला पानी देने लगे है।

ऐसे में इस मौसम में धुंध की शुरुआत गेहूं के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। हालांकि धुंध के कारण यातायात पर प्रभाव पड़ेगा और धुंध के चलते अभी से ट्रेन लेट चलनी शुरू हो गई है, लेकिन दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अच्छी खासी धुंध होने के कारण ट्रेनों के शेड्यूल पर प्रभाव पड़ेगा और घंटों ट्रेन के लेट होने की संभावना है। 
 

FROM AROUND THE WEB