Movie prime

 दृष्टि सीमा शून्य, कड़ाके की सर्दी, हल्की बूंदाबांदी, कल की मावठ का असर

 

RNE Bikaner.

इस सीजन में पहली बार सर्दी ने इस तरह के तीखे तेवर दिखाए है। नये साल की सुबह पूरी तरह से कोहरे में लिपटी हुई थी। साथ में चल रही हल्की बूंदाबांदी ने सर्दी को परवान चढ़ाया हुआ था। लोग घरों के भीतर रजाईयों में ही दुबके हुए थे।

सड़क पर सन्नाटा पसरा था। किसी भी तरह की आवाजाही नहीं थी। कभी कभार कोई इक्का दुक्का वाहन सड़क पर रेंगता हुआ जरूर नजर आ जाता था। कल शाम से जो बारिश शुरू हुई उसने तापमान को पूरी तरह गिरा दिया। रात को कड़ाके की ठंड थी। 

इस बारिश से हालांकि शहर के लोग जरूर ठंड से ठिठुरा रहे थे। मगर मावठ के कारण किसान खुश थे। फसलों को पकने के लिए मावठ की जरूरत थी, जिसे इंद्र देवता ने मेहरबान होकर कल पूरा किया। किसान की फसलें यदि मावठ न होती तो नष्ट हो जाती। मावठ किसान के लिए खुशी लेकर आई है।

आज दिन भर इसी तरह के मौसम की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आज रात को भी तेज सर्दी रहेगी।

FROM AROUND THE WEB