Skip to main content

सरकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सुनिश्चित हो, मौसमी बीमारियों के विरुद्ध अलर्ट रहने के दिए निर्देश

RNE Bikaner.

बीकानेर में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर जोर दिया।

उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे अपनी घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करें। डॉ. मीना ने भूमि आवंटन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सड़कों, आरओबी तथा अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने की आवश्यकता बताई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए और किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रखा जाए।

बैठक में श्रम विभाग को निर्माण स्थलों पर लेबर कार्ड रिन्यू करने के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई। नगर निगम को सीवरेज, सड़कों और मुख्य मार्गों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।