Movie prime

Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा

 
  • 05 से 12 तक गुजरात के सूरत में हुई प्रतियोगिताएं
  • राजस्थान टीम ने कूडो में रचा इतिहास
  • बीकानेर के खिलाड़ियों ने 26 गोल्ड, 32 सिल्वर, 33 ब्रॉन्ज मैडल जीते
Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा RNE Bikaner. गुजरात के सूरत में 05 से 12 नवंबर तक तीन अलग-अलग कूडो चैंपियनशिप हुई जिनमें बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते। इन प्रतियोगिताओं के दौरान सुपर स्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसी शख्सियतें भी मौजूद रही। बीकानेर लौटने पर इन चैम्पियन सहित कोच प्रीतम सैन का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा इन चैंपियनशिप में भागीदारी :  कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया (KIFI) के द्वारा आठ दिवसीय चैम्पियनशिप 15वीं कूडो नेशनल चैम्पियनशिप, 16वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट, 5वी कूडो फेडरेशन कप, 5 नवंबर से 12 नवंबर 2024 तक इंडोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में आयोजित की जिसमें बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने अपना दमखम दिखा कर 91 मेडल्स जीते हैं। Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा राजस्थान टीम ने रचा इतिहास :  कूडो एसोसियेशन ऑफ राजस्थान की सचिव सेन्सई सोनिका सैन, ब्लैक बेल्ट (जापान) ने बताया कि कूडो इण्डिया द्वारा आयोजित 3 चैम्पियनशिप मेें राजस्थान टीम ने राजस्थान के हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में लगातार पांचवी बार दोहरी चैंपियन ट्रॉफी हासिल कर फिर से इतिहास लिखा है। राजस्थान की ओर से बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने तीनों चैंपियनशिप में 91 मेडल्स जीतकर बीकानेर को गौरवंतित किया है जिसमे 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रोंज मैडल है। Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा

इनके नाम रहे मैडल : 

महिला वर्ग में किसे, कौनसा मैडल :  
  • गोल्ड मैडल : अनुश्किता यादव , प्रणिती आचार्य, काव्या सोढा, कनक स्वामी, लतिका कँवर भाटी, आरोही शर्मा, डिम्पल मारू अंकिता मारू, डिंपल रामावत, दीपाली हटीला, प्रियंका सिंह, प्रियदर्शनी शेखावत।
  •  सिल्वर मैडल : काशिका, सौम्या जनागल, साक्षी राठौड़, यशवी शर्मा, मनस्वी कँवर।
  •  ब्रॉन्ज मैडल : निधि चांवरिया, गौरी भाटी, भूमिका शर्मा।
Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा पुरूष वर्ग में किसे, कौनसा मैडल :
  • गोल्ड मैडल : कुणाल, हार्दिक पारीक, कौशल पंचारिया, विष्णु सोनी, निकुंज सुथार, जयवर्धन सिंह, चिरंजीव तिवाड़ी, भानु प्रताप सोनी।
  • सिल्वर मैडल : तनिष्क सैन, गतिक अनुसूत, देवकिशन चांवरिया, हर्ष धुपिया, रविन्द्र चौधरी, शशि गहलोत, मोहमद दानिश शेख।
  • ब्रॉन्ज मैडल : सिद्धार्थ बारासा, सूर्यांश शर्मा, युवराज जनागल, लक्ष्य सिंह सिसोदिया, दीपक सिहाग।
Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा कूडो राजस्थान के असिस्टेन्ट कोच रेंशी प्रीतम सैन ने बताया कि चैंपियनशिप के समापन समारोह में कूडो इंडिया के चैयरमेन शिहान, बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा, राजस्थान के मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने विजेता खिलाडियों को मेडल्स पहना कर हौसला बढ़ाया। Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि तीनों चैम्पियनशिप में रेन्शी प्रीतम सेन ने मैच एरिया कन्ट्रोलर, सेंसेई सोनिका सैन, सेन्सई विजय सिंह, सेंसेई रोहित भाटी ने रेफरीशिप की भूमिका निभाई। 65 सदस्यों की टीम मे महिला टीम मैनेजर उर्मिला जावा व पुरूष टीम मैनेजर ब्रह्मप्रकाश सरवटे थे। Welcome Champions : बीकानेर के 56 कूडोकाजो ने 91 मैडल जीते, कोच प्रीतम सेन सहित विजेताओं को मालाओं से लादा

FROM AROUND THE WEB