प्रतिष्ठित निदेशक,कोरियोग्राफर,कम्पोजर, स्पिरिचुअल गुरु का बीकानेर में स्वागत
- आध्यात्म शिक्षा का प्रचार प्रसार करने वाले सुशील जी महाराज का बीकानेर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान
RNE, Bikaner.
महर्षि भृगु पीठाधीश्वर नोएडा के गोस्वामी सुशील जी महाराज का बीकानेर पहुुंचने पर आज जवाहर नगर स्थित बिस्सा भवन में अभिनन्दन किया गया । नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. सुषमा बिस्सा, फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा, निदेशक रोहिताश्व बिस्सा, पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी के उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रतास सिंह, सीमा सिंह, ओजस्वी बिस्सा, कोमल सहित अनेक गणमान्यों ने विख्यात कला मर्मज्ञ, प्रतिष्ठित निदेशक, कोरियोग्राफर, कम्पोजर व राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर ख्याति प्राप्त करने वाले अपने शिष्यों के साथ बीकानेर पहुंचने पर गोस्वामी सुशील जी महाराज का माल्यार्पण अभिनन्दन किया ।
इस अवसर पर सुशील जी महाराज ने बीकानेर में बिताये दिनों को स्मरण करते हुए संस्मरण सुनाए व स्मृतियां ताजा की । श्री संगीत भारती व अखिलेश प्रताप सिंह व शिवबाड़ी के पूर्व अधिष्ठाता संवित सोमगिरि जी महाराज के सानिध्य में बिताये पलों को सब के साथ साझा किया । उल्लेखनीय है कि 55 वर्षो से लाइट एवं साउंड कंसेप्ट के साथ रामलीला व आध्यात्म शिक्षा का प्रचार प्रसार करने वाले सुशील जी महाराज को अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया गया है ।