Skip to main content

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े का स्वागत, 13 अखाड़ों के प्रवेश का सिलसिला जारी

RNE Network

प्रयागराज में जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण 13 अखाड़ों का कुम्भ नगरी में प्रवेश का सिलसिला शुरू हो गया है।

इस क्रम में रविवार को महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े का नगर प्रवेश पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे आस्था के महा समागम प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने वाले अखाड़ों का कुम्भ नगरी में जमघट लगने लगा है।

सन्यासियों के श्री पंच दशनाम अखाड़े ने कुम्भ नगरी में पूरे राजसी वैभव के साथ प्रवेश किया। शहर के बाहर रामापुरा गांव के हनुमान मंदिर से अपने रमता पंच के साथ अखाड़े के सन्यासियों और महात्माओं की भव्य नगर प्रवेश यात्रा शुरू हुई। समापन जूना अखाड़े के मौज गिरी आश्रम में हुआ। अखाड़े के साधु – संत अब यहीं प्रवास करेंगे।