कर्मचारी, युवा, वृद्ध हर वर्ग के लिए कल्याणकारी बजट – एडवोकेट अशोक प्रजापत
आरएनई, बीकानेर।
भाजपा सरकार का प्रथम अंतरिम बजट में आज वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सभी वर्गों का ध्यान में रखकर शानदार स्वागत योग्य बजट पेश किया है जिसमें कर्मचारी वर्ग को डीपीसी में 2 वर्ष की छूट दी है स्वागत योग्य है,70,000 युवाओं को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है, वृद्ध जनों की पेंशन में वृद्धि की है, रूफटॉप सोलर वाले घरों में 300 यूनिट की बिजली फ्री कि है साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अधिक बजट दिया है, किसानों के सम्मान निधि में वृद्धि की है और गेहूं के एमएसपी खरीद पर 125 रुपए का बोनस देना किसानों के आय दुगनी करने की ओर मजबूत कदम साबित होगा। बजट का हम स्वागत और अभिनंदन करते है।