Skip to main content

Weather News : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 13 को बीकानेर में ओले गिर सकते हैं

  • बीकनेर में आज का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री, सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा

आरएनई, बीकानेर।

मौसम ने ऐसी करवट ली है कि राजस्थान में एक दिन में कई रंग दिखा दिये। दिनभर रही तेज धूप के बाद शाम होते-होते बीकानेर मंे हवाएं चलने लगी जिन्होंने धूलभरी हल्की आंधी का रूप ले लिया।

आंधी की तीव्रता नगाौर, रतनगढ़, सालासर, सीकर, डीडवाना, कुचामन, डेगाना, मकराना आदि जगहों पर देखी गई। इनमें से कई जगह आंधी के साथ बूंदाबांदी और तेज बारिश भी हो गई। बारिश वाले इलाकों में खासतौर पर जयपुर, सीकर, उदयपुर आदि शामिल हैं। इससे पहले बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री तक पहुंच गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सर्वाधिक 42 डिग्री से अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ।

ये है मौसम विभाग का अनुमान:

मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अप्रैल को जहां कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है वहीं 13-14 को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर दिखेगा। इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि श्रभी होने की संभावना है। इसके बाद 18-19 अप्रैल को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

वेदर मैप: 13-14 दोनों दिन बीकानेर ऑरेंज अलर्ट